बिहार में चलती ट्रेन से सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल चोरी, सकते में रेल पुलिस
चंबल एक्सप्रेस (12176 डाउन) की एस-5 बोगी में सफर कर रहे सीआरपीएफ जवान दिनेश माथुर को नींद आ गई और चोरों ने उनकी इंसास राइफल को उड़ा ले गए। जैसे ही जवान की नींद खुली तो राइफल नहीं देख सकते में आ गए। वे चलती ट्रेन से कूद गए और सासाराम रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी। रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जवान दिनेश माथुर जम्मू के रहनेवाले हैं।
Read More

Post a Comment