बिहार में चलती ट्रेन से सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल चोरी, सकते में रेल पुलिस



चंबल एक्सप्रेस (12176 डाउन) की एस-5 बोगी में सफर कर रहे सीआरपीएफ जवान दिनेश माथुर को नींद आ गई और चोरों ने उनकी इंसास राइफल को उड़ा ले गए। जैसे ही जवान की नींद खुली तो राइफल नहीं देख सकते में आ गए। वे चलती ट्रेन से कूद गए और सासाराम रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी। रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जवान दिनेश माथुर जम्‍मू के रहनेवाले हैं।

Read More